मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नूपुर शिखरे 18 नवंबर को मुंबई में सगाई कर ली. इस एंगेजमेंट सेरेमनी में आमिर खान समेत आयरा का पूरा परिवार पहुंचा. बेटी के जीवन की नई शुरुआत के इस जश्न में आमिर खान ने भी जमकर ठुमके लगाकर खुशी जाहिर की है.
अब आयरा खान ने भी अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आयरा खान ने सगाई की फोटो पोस्ट करते हुए नूपुर शिखरे की मां को सबसे खुश इंसान बताया है. आयरा ने नूपुर की मां प्रीतम शिखरे की नाचते हुए फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में नूपुर की मां प्रीतम बेटे की एंगेजमेंट सेरेमनी पर खुशी से नाच रही हैं.
आयरा खान ने बताया सबसे खुश मेहमान
आयरा खान ने फोटो पोस्ट करते हुए नूपुर की मां प्रीतम शिखरे को सबसे खुश इंसान बताया. इरा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या आप एंगेजमेंट पर सबसे खुश इंसान से मिले हैं? मैं आशा करती हूं कि मेरी सीरत भी आपकी तरह स्वतंत्र रहे.’ आयरा खान की इन फोटोज में नूपुर की मां दमदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. उनकी मुस्कान फोटोज में खुलकर खुशी जाहिर कर रही है. नूपुर आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Ira Khan, Reena dutta and aamir khan
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 22:21 IST