उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) दुनियाभर में सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं. वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वे जेंडाया (Zendaya), काइली जेनर (Kylie Jenner) और बियॉन्स (Beyonce) के बाद सबसे कम उम्र की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई एक्ट्रेस हैं.
सोशल मीडिया के इस युग में, कई हस्तियां ऑनलाइन प्रोडक्ट का प्रचार करके खूब पैसा कमाती हैं. भारतीय लोग विज्ञापनों में मशहूर हस्तियों को देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? उर्वशी रौतेला, जिनकी सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, विराट कोहली के बाद सोशल रिच लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. एक्ट्रेस एक पोस्ट के लिए 3.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
उर्वशी रौतेला दुनियाभर में हैं मशहूर
उर्वशी एंटरटेनमेंट जगत के इतर भी कुछ रिकॉर्ड बना रही हैं. ‘सोशल रिच लिस्ट’ के अनुसार, उर्वशी रौतेला 2022 में टॉप 5 ग्लोबल एक्टर्स में शामिल हैं. वे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली हस्तियों की लिस्ट में भी हैं. सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए, उर्वशी रौतेला टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र सबसे कम उम्र की भारतीय हैं.
उर्वली रौतेला ‘ब्लैक रोज’ में निभा रही हैं लीड रोल
काम की बात करें, तो उर्वशी ‘365 डेज’ की स्टार मिशेल मोरोन के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं, जिसे नेटफ्लिक्स और टॉमस मैंडेस मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इसका निर्देशन बारबरा बियालोवास (Barbara Bialowas) करेंगी. एक्ट्रेस विलियम शेक्सपियर की रचना पर आधारित थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं.
उर्वली रौतेला के पास हैं कई प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी ने टी-सीरीज और जियो स्टूडियोज के साथ 3 फिल्मों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वे ‘Thiruttu Payale 2’ के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं. उर्वशी अपने अगले अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक वीडियो में सुपरस्टार जेसन डेरुलो के साथ भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Urvashi Rautela, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 12, 2022, 19:53 IST