मुंबई: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में गर्लफ्रेंड सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें नजर आ रहा है कि रितिक रोशन ने उनका बर्थडे कैसे स्पेशल बनाया है. उनके मोंटाज पर सुजैन खान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. इस बात से कोई अंजान नहीं है. दोनों साथ में अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में सबा ने ऋतिक रोशन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपने बर्थडे के दिन की खास झलक उन्होंने मोंटाज के रूप में अपने फैंस को दिखाई है. साथ ही कैप्शन में ऋतिक को थैंक्स भी कहा है.
ऐसे किया बर्थडे सेलिब्रेट
ऋतिक रोशन ने अपनी और गर्लफ्रेंड सबा आजाद का बर्थडे 1 नवंबर को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया था. ऋतिक ने सबा की एक तस्वीर शेयर की थी, तस्वीर के साथ सबा की तारीफ करते हुए एक प्यार भरा नोट भी लिखा था. अब सबा ने अपने बर्थडे की झलकियां लोगों के साथ शेयर की हैं. जिनमें वह बुके लिए नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह ऋतिक के गले लगी हुई हैं. किसी में वह वर्क आउट करती नजर आ रही हैं. मोंटाज में कहीं वे दोनों खाना खाते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में सबा केक काटती नजर आई है.
सुजैन ने भी किया विश
इस मोंटाज को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें अपना बर्थडे ऐसे ही शांति से सेलिब्रेट करना अच्छा लगता है. बर्थडे पर वह कुछ खास नहीं करती. वह लिखती हैं, मुझे याद नहीं मैं कबसे ऐसे ही सेलिब्रेट कर रही हूं. आगे उन्होंने बताया कि वह इस दिन कुछ सीखना, अच्छा खाना, बॉडी को मूव करना ज्यादा पसंद करती हैं. इतना ही नहीं इस दिन को वह अपने चाहने वालों के साथ बिताना पसंद करती हैं. सबा की इस पोस्ट पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. यहां खास बात ये है कि सुजैन ने भी इस पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा है, कितना बढ़िया है, सबू तुम दोनों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे. साथ में इविल आई और हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 19:34 IST