मुंबई: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस के सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर रौनक लाने का काम किया था. कार्तिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. ऐसे में एक्टर खुद ही उनके बीच पहुंच जाए तो कहने ही क्या. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है,जिसमें दर्शकों से भरे हुए थियेटर में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कार्तिक आर्यन अहमदाबाद में एक थियेटर की ओपनिंग में पहुंचें हुए थे. इस मौके पर कार्तिक को देख फैंस दीवाने हो गए. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसे खुद ही बनाया है. सिनेमाघर में कार्तिक को देख फैंस खुशी से झूम उठे और चिल्ला कर अपने फेवरेट एक्टर का स्वागत किया ऐसे में कार्तिक अपने ही मोबाइल से फैंस के साथ वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं थियेटर में फैंस भी उनके साथ वीडियो बनाते, फोटो खींचते नजर आए.
अहमदाबाद में थियेटर की ओपनिंग में पहुंचें थे कार्तिक
एक्टर का कूल अंदाज देख फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कार्तिक का खुद बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर कर कार्तिक ने दर्शकों का आभार जताते हुए कैप्शन में लिखा ‘थियेटर्स में सक्सेसफुल थियेटर ओपनिंग के बाद’. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है.
फैंस ने बांधें कार्तिक के तारीफ के पुल
कार्तिक आर्यन के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें क्यूट, चॉकलेटी हीरो तो कोई ‘हमारे सुपरस्टार का सुपर स्टारडम’ लिख रहा है. एक फैन ने लिखा ‘कार्तिक आर्यन और थियेटर्स, एक परफेक्ट मैच’.
‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में बिजी हैं कार्तिक
‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘फ्रेडी’ में भी एक डेंटिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि कार्तिक फैंस से कनेक्ट होने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 13:19 IST