टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब कई लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. सालों से चलने वाले इस शो के रोजाना करोड़ों दर्शक इंतजार में रहते हैं. समय बीतने के साथ-साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के दर्शकों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस शो की ‘भाभी जी’ यानी मुनमुन दत्ता भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं.
मुनमुन दत्ता एक बार फिर अपनी नई हेयरस्टाइल को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गईं हैं. दरअसल मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपनी हेयर कटिंग कर एक नया स्टाइल कराया है. इस स्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मुनमुन के फैन उन्हें सोशल मीडिया पर नए लुक के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
इंटरनेट पर छाया नया लुक
नई हेयरकटिंग के साथ मुनमुन कोरियन ब्यूटी बन गईं हैं. दरअसल मुनमुन इन दिनों कोरियन सीरियल की दीवानी हैं. अपने खाली समय में मुनमुन कोरियन सीरियल देख रही हैं. इसी से मुनमुन अपना लुक भी कोरियन ब्यूटी की रखने के लिए प्रेरित हुई हैं. मुनमुन ने अपना नया लुक उनकी फेवरेट एक्ट्रेस डायना गोम्ज और शिन हा-री के लुक से प्रेरित होकर अख्तियार किया है.
मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि “एक छोटा सा बदलाव. ‘मैं अपने अंदर छिपी शिन हा-री और वैलेरिया को दिखा रही हूं. नया हेयरकट… के ड्रामा बिजनेस प्रपोजल की किम सी-जियॉन्ग और डायना गोम्ज, वैलेरिया से. इस शो ने मुझे दीवाना बना दिया है. इसी से प्रेरित होकर मैंने अपना नया लुक बनाया है.’
ऑरेंज टीशर्ट में मुनमुन बनीं कोरियन ब्यूटी
मुनमुन द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो में मुनमुन ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं मुनमुन दत्ता की इन फोटोज पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. मुनमुन की इस फोटो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इतना ही नहीं फैन्स मुनमुन की इस फोटो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई फैन्स ने उनकी इस फोटो पर हर्ज का इमोजी कमेंट किया है. वहीं कई ने खूबसूरती की तारीफ में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.
मुनमुन की इस फोटो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. (फोटो साभार: Instagram@mmoonstar)
सोशल मीडिया क्वीन हैं मुनमुन
बता दें कि मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मुनमुन के इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मुनमुन भी अपने फैन्स के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. मुनमुन दत्ता शुरू से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी हुई हैं. मुनमुन ने हम सब बाराती टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर एंट्री ली थी. इसके बाद मुनमुन कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भी उनके किरदार के लाखों लोग दीवाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Munmun Dutta, Tarak mehta ka ooltah chashma
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 23:18 IST