Gossips
oi-Shweta Singh
सुकेश
चंद्रशेखर
केस
के
मामले
में
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
जैकलीन
फर्नांडिस
का
नाम
लगातार
सुर्खियों
में
है।
बीते
बुधवार
को
200
करोड़
के
रंगदारी
केस
को
लेकर
दिल्ली
पुलिस
की
आर्थिक
अपराध
शाखा
(EOW)
ने
जैकलीन
फर्नांडिस
की
स्टाइलिस्ट
लीपाक्षी
एलावाड़ी
को
भी
पूछताछ
के
लिए
बुलाया
गया
था।
लीपाक्षी
से
इस
मामले
में
करीब
8
घंटे
पूछताछ
हुई।
इस
दौरान
उन्होंने
कई
बड़े
खुलासे
भी
किए
हैं।
हिंदुस्तान
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
एक
ऑफिसर
ने
बताया
है
कि
पुलिस
के
द्वारा
पूछताछ
में
लीपाक्षी
ने
ये
स्वीकार
किया
कि
वो
जैकलीन
और
सुकेश
के
रिलेशनशिप
के
बारे
में
जानती
थी।
उन्होंने
कहा
कि,
सुकेश
ने
उनसे
बात
की
थी
और
ये
भी
जानने
की
कोशिश
की
थी
कि
वो
किस
ब्रांड
के
कपड़े
पहनती
है,
ताकि
वो
जैकलीन
को
इंप्रेस
कर
सके।
आपको
बता
दें
कि
लीपाक्षी
कई
सेलेब्स
की
स्टाइलिस्ट
हैं
और
कई
सालों
से
बॉलीवुड
में
काम
कर
रही
हैं।
जैकलीन
के
कपड़ों
के
लिए
दिए
गए
3
करोड़
लीपाक्षी
ने
ये
भी
माना
है
कि
सुकेश
ने
उसे
3
करोड़
जैकलीन
फर्नांडिस
की
पसंद
के
कपड़े
खरीदने
के
लिए
दिए
थे।
लीपाक्षी
ने
जैकलीन
के
लिए
सारे
पैसों
के
कपड़े
खरीदे
थे।
लीपाक्षी
ने
यह
भी
माना
कि
जैसे
ही
जैकलीन
को
सुकेश
की
गिरफ्तारी
के
बारे
में
पता
चला,
एक्ट्रेस
ने
उससे
सारे
संपर्क
खत्म
कर
लिए
थे।
एजेंट
को
गिफ्ट
की
बाइक
साथ
ही
इस
मामले
में
बड़ी
जानकारी
ये
भी
सामने
आई
है
कि
सुकेश
ने
जैकलीन
फर्नांडिस
के
एजेंट
को
बाइक
ऑफर
की
थी
लेकिन
उन्होंने
लेने
से
मना
कर
दिया
था।
इसके
बाद
सुकेश
चंद्रशेखर
ने
वो
बाइक
एजेंट
के
घर
भिजवा
दी
थी।
बता
दें
कि,
ईडी
के
आरोप
पत्र
में
दावा
किया
गया
है
कि
सुकेश
जैकलीन
कोकई
महंगे
गिफ्ट्स
देता
था।
अवैध
रूप
से
अर्जित
धनराशि
से
दी
गई
गिफ्ट्स
को
जैकलीन
ने
स्वीकार
भी
किया
था।
एनएनआई
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
जैकलीन
फर्नांडिस
सुकेश
से
इक
कदर
प्रभावित
थीं
कि,
उन्हें
अपने
सपनों
का
राजकुमार
मानने
लगी
थीं।
सुकेश
से
प्रभावित
थीं
जैकलीन
एएनआई
से
बातचीत
करते
हुए
दिल्ली
पुलिस
की
आर्थिक
अपराध
शाखा
के
विशेष
पुलिस
आयुक्त
रविंद्र
यादव
ने
कहा
था-
‘सुकेश
ने
एक्ट्रेस
को
काफी
प्रभावित
किया
था,
क्योंकि
सुकेश
के
पास
अवैध
रूप
से
अर्जित
काफी
संपत्ति
थी।
सुकेश
चंद्रशेखर
के
आपराधिक
इतिहास
को
जानने
के
बाद
भी
एक्ट्रेस
जैकलीन
फर्नांडिस
ने
उनसे
अपने
रिश्तों
को
खत्म
नहीं
किया।
वहीं,
नोरा
फतेही
को
सुकेश
को
लेकर
जैसे
ही
गड़बड़ी
की
भनक
लगी
तो
उन्होंने
खुद
को
अलग
कर
लिया।’
English summary
Jacqueline Fernandez stylist leepakshi confirms she was given 3 crore to buy cloths for jacqueline by sukesh chandrasekhar.
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 16:38 [IST]