मुंबईः हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. अभिनेत्री के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में है. किरण बाला सचदेव यानी तबस्सुम ने 18 नवंबर की शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित कई स्टार्स ने भी दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी है. इस बीच, रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी तबस्सुम के निधन पर प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, तबस्सुम, अरुण गोविल की भाभी थीं. अभिनेत्री की शादी अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से हुई थी. दोनों का एक बेटा होशांग गोविल भी है. इस वक्त तबस्सुम का पूरा परिवार शोक में है. अरुण गोविल भी अपनी भाभी के निधन से गहरे शोक में हैं. उन्होंने भाभी के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना शोक जाहिर किया है.
अरुण गोविल E-Times से बातचीत में कहते हैं- ‘यह सबसे दुखद है. वह मेरी सबसे पसंदीदा फैमिली मेंबर थीं. बहुत ही प्यारी और खुशमिजाज, वह एक शानदार महिला थीं. जब मैं मेरठ से मुंबई आया तो अपने भाई और उनके साथ काफी समय तक रहा था. मैं एक फ्रेशर था और बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की जद्दोजहद कर रहा था. मैं उनके साथ ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ के सेट पर भी जाया करता था.’
‘मैंने उन्हें सालों इंटरव्यू लेते और उनकी कड़ी मेहनत को देखा है. मैं उनके साथ अमीन सयानी के रेडियो रिकॉर्डिंग के लिए अमीनजी के स्टूडियो भी जाता था, जो रीगल सिनेमा के पास था. उन्हें इतना शानदार और दिलचस्प काम करते देखना, एक बेहतरीन अनुभव था. मुझे उनका कोई विशेष इंटरव्यू याद नहीं है, लेकिन उनका शो बहुत सफल था, क्योंकि उन्होंने सभी सफल फिल्मी सितारों का इंटरव्यू लिया था.’
अरुण गोविल आखिरी में कहते हैं- ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता. बस यही कहूंगा कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे.’ अरुण गोविल और उनका पूरा परिवार इस वक्त गहरे दुख में है. इससे पहले अभिनेत्री के बेटे ने अपनी मां के निधन पर कहा कि वह बहुत ही शांति से इस दुनिया से चली गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arun Govil, Bollywood, Entertainment
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 15:12 IST