नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार दीपिका अपनी किसी फिल्म को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इस बार ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फेस क्रीम के प्रमोशन का वीडियो शेयर किया था, लेकिन उन्होंने तो सोचा भी नहीं होगा कि ये प्रमोशन उनको इतना महंगा पड़ेगा.
दरअसल, दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम पर जिस फेस क्रीम को प्रमोट कर रही हैं, उसकी कीमत 500 या 1000 रुपये नहीं है, बल्कि उस क्रीम की कीमत पूरे 2,700 रुपये हैं. इतना महंगा क्रीम सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. इस फेस क्रीम की कीमत से लेकर वीडियो में इसको लगाने के तरीके तक पर कमेंट करते हुए लोगों ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 22:12 IST