गणेश चतुर्थी के मौके पर कई सितारों ने बप्पा को अपने घर लाकर उनका पूजन किया. लेकिन इस शुभअवसर पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अलीबाग में एक आलीशान फार्म हाउस खरीदा है. बता दें कि अनुष्का और विराट से पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी हाल ही में अलीबाग में ही एक फार्महाउस खरीदा है. रणवीर सिंह ने अपने इस नए घर और उसकी पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस जोड़ी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर की डील की है. रिपोर्ट के अनुसार अनुष्का-विराट का ये फार्महाउस 8 एकड़ की जमीन में फैला है और इसकी कीमत लगभग 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार बताई जा रही है. इस डील के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख की राशी पहले ही जाम कराई जा चुकी है. विराट कोहली इस समय एशिया कप के लिए दुबई में हैं, ऐसे में उनके भाई विकास कोहली ने ये डील पूरी की है.
जानकारी के अनुसार अनुष्का और विराट ने लगभग 6 महीने पहले ये प्रोपर्टी देखी थी. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल की वजह से विराट खुद ये जमीन खरीदने नहीं आ पाए हैं. इस डील के लिए 3 लाख 35 हजार की स्टैंप ड्यूटी भरी गई है.
विराट और अनुष्का ने 2018 में शादी की थी. (Image-Instagram/virat.kohli)
वर्कफ्रंट पर बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनुष्का पहली बार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 16:55 IST