पुणे. बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. 77 साल का लंबा और शानदार जीवन जीने वाली विक्रम गोखले का परिवार बॉलीवुड की असीम धरोहर रहा है. विक्रम गोखले को बीते 5 सितंबर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां लंबे इलाज के बाद शनिवार को विक्रम गोखले ने अंतिम सांस ली. विक्रम गोखले का परिवार भी सिनेमा इतिहास के बड़े किरदार हैं.
14 नवंबर 1945 को पुणे में जन्मे विक्रम गोखले ने साल 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म परवाना से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद विक्रम ने कई शानदार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. विक्रम बॉलीवुड के साथ मराठी थिएटर्स में भी अभिनय का जादू बिखेरते रहे. फिल्मों के साथ टीवी में काम करते हुए विक्रम ने करीब 80 फिल्मों और 17 टेलीविजन सीरीज में भी काम किया है.
डायरेक्शन में भी गाढ़े झंडे
साल 2010 में विक्रम गोखले ने डायरेक्शन की दुनिया में भी एंट्री ली और मराठी फिल्म आघात का निर्माण किया. इस दमदार फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते. विक्रम गोखले का परिवार भी बॉलीवुड इतिहास में बड़ा योगदान रखता है. एक कलाकारों के परिवार में जन्मे विक्रम गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठी सिनेमा के बड़े अभिनेता थे.
विक्रम गोखले का परिवार भी सिनेमा इतिहास के बड़े किरदार हैं.
विक्रम बॉलीवुड के साथ मराठी थिएटर्स में भी अभिनय का जादू बिखेरते रहे.
विक्रम बॉलीवुड के साथ मराठी थिएटर्स में भी अभिनय का जादू बिखेरते रहे.
विक्रम गोखले का परिवार भी बॉलीवुड इतिहास में बड़ा योगदान रखता है.
विक्रम गोखले का परिवार भी बॉलीवुड इतिहास में बड़ा योगदान रखता है.
दादी और परदादी भी थी कलाकार
इतना ही नहीं विक्रम की दादी कमलाबाई गोखले (कमलाबाई कामत शादी के पहले का नाम) सिनेमा इतिहास में पहली फीमेल चाइल्ड एक्टर थीं. विक्रम की परदादी दुर्गाबाई कामत भी भारतीय सिनेमा में स्क्रीन पर आने वाली पहली महिला एक्टर थीं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर विक्रम गोखले के निधन पर समूचे देश की आंखें नम हैं. बॉलीवुड के सितारों ने भी विक्रम गोखले के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अक्षय कुमार, रणवीर बरार, अशोक पंडित, रवि किशन, संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 16:22 IST