फरहान
अख्तर
ने
शुरू
किया
काम
कुछ
समय
पहले,
प्रोड्यूसर
रितेश
सिधवानी
ने
फरहान
अख्तर
की
एक
तस्वीर
शेयर
की
जहां
फरहान
अपने
लैपटॉप
पर
काम
करते
नज़र
आए।
रितेश
ने
साथ
में
लिखा
कि
जब
वो
अपने
विचार,
कलम
से
कागज़
पर
उतारता
है
यानि
कि
अब
लैपटॉप
पर
उतारता
है।
साथ
ही
रितेश
ने
फैन्स
को
अंदाज़ा
लगाने
को
कहा
था
कि
फरहान
किस
चीज़
पर
काम
कर
रहे
हैं
और
सबका
अंदाज़
एक
ही
था
–
डॉन
3।
क्या
लौटेगा
डॉन?
अमिताभ
बच्चन
की
डॉन
में
जहां
डॉन
की
मौत
हो
जाती
है
वहीं
पॉज़िटिव
किरदार
ज़िंदा
बच
जाता
है।
और
शाहरूख
खान
की
फिल्म
में
ठीक
इसका
उलटा
हुआ
था,
डॉन
बच
जाता
है
और
पॉज़िटिव
किरदार
मर
जाता
है।
फैन्स
को
इस
बात
की
दिलचस्पी
थी
कि
क्या
अमिताभ
बच्चन,
डॉन
बनकर
वापस
आएंगे
या
फिर
किसी
और
नए
किरदार
में।
डॉन
की
धुंआधार
कमाई
डॉन
ने
70
के
दशक
में
बॉक्स
ऑफिस
पर
लगभग
900
प्रतिशत
का
मुनाफा
कमाया
था।
फिल्म
केवल
70
लाख
के
बजट
पर
बनी
थी
और
इसने
बॉक्स
ऑफिस
पर
कुल
7
करोड़
की
कमाई
की
थी।
इसके
बावजूद,
डॉन
1978
की
तीसरी
सबसे
ज़्यादा
कमाने
वाली
फिल्म
थीये
फिल्म
50
से
ज़्यादा
हफ्तों
तक
सिनेमाघरों
में
लगी
हुई
थी।
डॉन
12
मई
1978
को
रिलीज़
हुई
थी।
डॉन
ने
भी
किया
था
धमाका
डॉन
को
रिक्रिएट
किया
गया
शाहरूख
खान
के
साथ।
फरहान
अख्तर
की
ये
फिल्म
रिलीज़
हुई
20
अक्टूबर
2006
को।
फिल्म
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
4.5
करोड़
की
ओपनिंग
की
थी।
850
स्क्रीन
पर
रिलीज़
हुई
फिल्म
ने
पहले
वीकेंड
में
14.5
करोड़
की
कमाई
की।
फिल्म
ने
कुल
50
करोड़
की
कमाई
की
थी।
रिजेक्ट
कर
चुके
हैं
डॉन
3
किस्सों
की
मानें
तो
फरहान
ने
कुछ
आईडिया
शाहरूख
को
पिच
भी
किए
लेकिन
शाहरूख
खान
को
वो
आईडिया
पसंद
नहीं
आए।
कुछ
सालों
पहले
अफवाह
थी
कि
डॉन
3
का
नाम
होगा
डॉन
–
द
फाईनल
चैप्टर।
फिल्म
के
लिए
एक
कहानी
भी
फाईनल
कर
ली
गई
थी।
तब
से
डॉन
3
के
बारे
में
अफवाहें
अकसर
उड़ती
रहती
हैं।
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
शाहरूख
खान,
फरहान
अख्तर
की
फिल्म
डॉन
3
रिजेक्ट
कर
चुके
थे।
डॉन
2
ने
भी
की
कमाई
बात
करें
डॉन
2
की
तो
ये
फिल्म
23
दिसंबर
2011
को
रिलीज़
हुई
थी।
फिल्म
ने
15.3
करोड़
की
ओपनिंग
की।
फिल्म
ने
ओपनिंग
वीकेंड
में
48
करोड़
की
कमाई
की
और
कुल
106
करोड़
का
कलेक्शन
किया
था।
डॉन
3
की
अफवाहों
में
कितना
सच?
अफवाहों
की
मानें
तो
शाहरूख
खान
के
डॉन
3
रिजेक्ट
करने
का
कारण
है
यशराज
फिल्म्स
की
धूम
4।
माना
जा
रहा
है
कि
पठान
के
बाद
शाहरूख
खान
फिर
से
आदित्य
चोपड़ा
की
ब्लॉकबस्टर
सीरीज़
में
दिखाई
दे
सकते
हैं।
लेकिन
अब
देखना
है
कि
कौन
सी
अफवाह
सही
साबित
होती
है।
अगर
वाकई
अमिताभ
बच्चन,
शाहरूख
खान
और
रणवीर
सिंह
एक
साथ
डॉन
का
हिस्सा
बनने
वाले
हैं
तो
इस
फिल्म
को
धमाकेदार
बॉक्स
ऑफिस
कमाई
से
कोई
नहीं
रोक
सकता।