अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और गोविंद (Govinda) की साथ में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)’याद है आपको? साल 1998 में दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. एक बार फिर से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का सीक्वल बनने जा रहा है. अमिताभ और गोविंदा की उस फिल्म को निर्देशित डेविड धवन ने किया था, फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक ने सहायक भूमिकाओं में अभिनय किया था. लेकिन सीक्वल को डायरेक्ट अली अब्बास जफर करने वाले हैं और फिल्म में अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी नहीं बल्कि दूसरे स्टार्स की जोड़ी धमाल मचाने वाली है.
अक्षय और टाइगर होंगे नए ‘बड़े मियां छोटे मियां’
‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)’ के अगले सीक्वल के लिए काम शुरू हो गया है. फिल्म को जहां अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले हैं, वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और गोविंद (Govinda) की जगह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लेने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और टाइगर दोनों ने वासु भगनानी के बैनर में बनने वाली ‘छोटे मियां बड़े मियां’ में साथ काम करने का फैसला किया है.
2023 में रिलीज होगी फिल्म!
ये फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होगी, जिसकी स्क्रिप्ट पर इन दिनों काम चल रहा है. इस मूवी की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. हालांकि फिल्म में किसी एक्ट्रेस की एंट्री होगी, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है.
डबल रोल में नजर आए थे अमिताभ बच्चन और गोविंदा
साल 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने डबल रोल किया था. ये एक कॉमेडी और एक्शन मूवी थी.
अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ के पास हैं कई फिल्में
अक्षय कुमार पहले से ही वाशु भगनानी के साथ फिल्म ‘सिंड्रेला’ में काम कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ‘सिंड्रेला’ के अलावा वह ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘ओएमजी 2’, ‘राम सेतु’, और ‘गोरखा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं, टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘हीरोपंती 2’, ‘बागी 4’ और ‘गनपथ’ में काम करते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Amitabh bachchan, Govinda, Tiger Shroff