मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में बनाई हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वे जहां भी जाते हैं, लोग उनके साथ ऐसे बर्ताव करते हैं, जैसे वे उनसे डर रहे हों. लोगों को लगता है कि मधुर भंडारकर उन पर कोई फिल्म बना देंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुर ने बताया, ‘लोग बहुत डरते हैं. मैं अस्पताल जाता हूं, तो डॉक्टर मुझे देखते हैं और कहते हैं- सर, आप हम पर फिल्म नहीं बना रहे हैं. ऐसा कई बार होता है. जब मैं किसी संस्थान में जाता हूं तो वहां के लोग कहते हैं कि आपको इस विषय पर एक फिल्म बनानी चाहिए.’
मधुर भंडारकर ने जताया दर्शकों का आभार
वे आगे दर्शकों का आभार जताते हुए कहते हैं, ‘ऐसी चीजें अक्सर अलग-अलग जगहों पर होती हैं, इसलिए मुझे अलग-अलग राज्यों और विचारों पर स्क्रिप्ट तैयार करना पसंद है. साथ ही, मुझे जो पहचान और प्यार मिला है, वह सब दर्शकों की वजह से है और हम सभी यहां उनकी वजह से हैं.’
पब में मिला महिला बाउंसर पर फिल्म बनाने का आइडिया
मधुर भंडारकर ने बताया कि कैसे एक पब में एक महिला बाउंसर ने उन्हें तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया शुक्ला के अभिनय से सजी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ बनाने के लिए प्रेरित किया था. वे कहते हैं, ‘फिल्म इंडस्ट्री में होने के नाते हम सभी ने देखा है कि कई जगहों पर केवल पुरुष बाउंसर होते हैं और एक दिन मैं पब में था और मैंने वहां एक महिला बाउंसर को देखा, तो मेरे दिमाग में यह आइडिया आया.’
मधुर भंडारकर बताना चाहते थे महिला बाउंसर की कहानी
उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट से आगे बताते हुए कहा, ‘हमने उस दुनिया की खोज की और उस पर कुछ शोध किए और फिर हमें पता चला कि दिल्ली के पास बाउंसरों का एक गांव है और वहां से ये बाउंसर आते हैं और यहां काम करते हैं. हमने कई फिल्मों में पुरुष बाउंसर देखे हैं, लेकिन एक महिला बाउंसर की कहानी जरूर बताई जानी चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhur bhandarkar
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 20:21 IST