Gossips
oi-Shweta Singh
रणबीर
कपूर
इन
दिनों
‘ब्रह्मास्त्र’
की
सक्सेस
को
एन्जॉय
कर
रहे
हैं।
अयान
मुखर्जी
द्वारा
निर्देशित
यह
फिल्म
पौराणिक
कथाओं
से
प्रेरित
है।
फिल्म
के
द्वारा
उन्होंने
भारतीय
सिनेमा
में
एक
सुपरहीरो
को
बनाने
का
प्रयास
किया
है।
इस
फिल्म
में
रणबीर
कपूर
की
जमकर
तारीफ
हो
रही
है।
आपको
जानकर
हैरानी
होगी
कि
रणबीर
कपूर
को
‘स्टार
वार्स’
भी
ऑफर
की
गई
थी।
लेकिन,
रणबीर
कपूर
ने
इस
फिल्म
के
लिए
ऑडिशन
देने
से
ही
इनकार
कर
दिया
था।
इसके
पीछे
रणबीर
कपूर
का
एक
डर
अहम
वजह
था।
रणबीर
कपूर
2016
में
दिए
एक
इंटरव्यू
में
शेयर
किया
था-
‘मुझे
कुछ
साल
पहले
स्टार
वार्स
में
सेकेंड
लीड
के
रूप
में
ऑडिशन
देने
के
लिए
कहा
गया
था।
मुझे
ऑडिशन
देने
में
डर
लग
रहा
था।
यह
मेरी
प्रतिभा
में
इतना
विश्वास
नहीं
होने
से
अधिक
डर
है।’
उन्होंने
ये
भी
माना
था
कि
इस
प्रपोजल
में
उन्हें
अधिक
दिलचस्पी
नहीं
थी
क्योंकि
वो
अयान
मुखर्जी
के
साथ
खुद
का
स्टार
वॉर
बनाने
में
अधिक
दिलचस्पी
रखते
हैं।
उन्होंने
कहा
था-
‘आइए
अपना
खुद
का
स्टार
वार्स
बनाते
हैं।
यह
बहुत
अच्छा
है
लेकिन
मेरे
पास
यहां
एक
अवसर
है।
लेकिन,
मुझे
नहीं
लगता
कि
अयान
किसी
जेजे
अब्राम्स
या
जॉर्ज
लुकास
से
कम
हैं।’
आपको
बता
दें
कि
‘ब्रह्मास्त्र’
ने
ओपनिंग
वीकेंड
पर
103.3
करोड़
की
कमाई
करने
में
सफल
रही
है।
वहीं,
दक्षिण
भारत
की
अलग-अलग
भाषाओं
में
फिल्म
ने
13.75
करोड़
की
कमाई
की
है।
रणबीर
कपूर
की
फिल्म
संजू
ने
पहले
वीकेंड
पर
120
करोड़
की
कमाई
की
थी।
English summary
Ranbir kapoor refused to audition for star wars because he was scared of auditioning due to this reason.
Story first published: Wednesday, September 14, 2022, 12:03 [IST]