हाइलाइट्स
साउथ अवॉर्ड सेरेमनी में रणवीर सिंह ने की शिरकत.
’पुष्पा’ के सॉन्ग ’श्रीवल्ली’ पर किया डांस.
South Indian International Movie Awards: रणवीर सिंह ऐसे एक्टर हैं जो जहां भी जाते हैं, वहां सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. अल्लू अर्जुन की ’पुष्पा’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म के ’श्रीवल्ली’ सॉन्ग पर उनका सिग्नेचर स्टेप भी आपने बहुत बार देखा होगा. हाल ही इस सिग्नेचर स्टेप को रणवीर सिंह ने स्टेज पर किया. जाहिर है उनके इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया.
दरअसल, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स हाल ही संपन्न हुए. इस अवॉर्ड सेरेमनी में रणवीर सिंह भी खास गेस्ट के तौर पर मौजूद थे. जब इस दौरान वे स्टेज पर पहुंचे तो ’श्रीवल्ली’ सॉन्ग पर वे थिरकना शुरू हो गए. उन्होंने स्टेज पर इस दौरान काफी मस्ती की और स्टेप करते हुए अपना एक जूता भी खोल दिया. ये देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और रणवीर के बिंदास अंदाज के कायल हो गए.
अल्लू अर्जुन से बातचीत करते हुए दिखे रणवीर
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन साथ बैठे नजर आए. दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बातें करते नजर आए. माना जा रहा है कि अब रणवीर भी साउथ की ओर रुख करने में इच्छुक हैं. फिलहाल रणवीर सिंह अपने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हाल ही उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था. स्पीच के दौरान वे रो पड़े थे और बैक स्टेज से दीपिका पादुकोण को लेकर आए थे.
किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म : पुष्पा
बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) : बालकृष्ण नंदमुरी
बेस्ट एक्टर (डेब्यू) : पंजा वैशनव तेज
बेस्ट एक्ट्रेस : पूजा हेगड़े (मोस्ट इलिजिबल बेचलर)
बेस्ट एक्ट्रेस (डेब्यू) : कीर्ति शेट्टी
बेस्ट डायरेक्टर (डेब्यू) : बुचिबाबू सना
यूथ आइकन साउथ (फीमेल) : पूजा हेगड़े
यूथ आइकन (मेल) : विजय देवरकोंडा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 16:51 IST