विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं. यह कपल अपने डेटिंग से लेकर शादी तक सुर्खियों में बना हुआ था. दो बिल्कुल अलग-अलग दुनिया से तालुक रखने के बाद भी दोनों के दिल आखिरकार मिल ही गए. यह कपल 2013 में एक टेलीविजन एड की शूटिंग के दौरान मिला था. लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह कपल 2017 में टस्कनी में शादी के बंधन में बंध गया था. (फोटो साभार-instagram @anushkasharma)