Brahsmastra Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की रिलीज के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय जैसे सितारों के साथ बनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म को लेकर कई रहस्य रखे गए हैं. जैसे फिल्म के असली विलेन से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कैमियो और इनके रोल तक, सभी पर मेकर्स ने सस्पेंस बनाया हुआ है. इस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसे करण जौहर ने शेयर किया है.
फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में मेकर्स की ओर से हर दिन कुछ सेकेंड के प्रोमो वीडियो जारी किए जा रहे हैं, जिसमें कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है. अब करण जौहर ने जो हालिया वीडियो जारी किया है, उसे देखने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मच गई है. क्योंकि, इसे देखने के बाद लोग यह समझ पाने में नाकामयाब हो रहे हैं कि आखिर ये शाहरुख खान या रणवीर सिंह. जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि दोनों स्टार इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे.
वीडियो में चेहरे को छुपाने की पूरी कोशिश की गई है. शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स खड़ा नजर आ रहा है. तभी अचानक एक शक्ति आती है और उसके बाजुओं से लग जाती है. वीडियो देखकर जहां कुछ यूजर अंदाजा लगा रहे हैं कि ये रणवीर सिंह हैं तो कुछ का कहना है कि ये शाहरुख खान हैं.
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘फिल्म अशोका में शाहरुख खान ऐसे ही लगे थे.’ एक अन्य ने लिखा- ‘उम्मीद है, ये शाहरुख कान हैं.’ एक और यूजर लिखता है- ‘क्या ये रणवीर हैं?’ एक और ने लिखा- ‘ये रणवीर सिंह जैसा क्यों लग रहा है?’ हाल ही में जारी किए गए वीडियो का कॉमेंट सेक्शन ऐसे ही कॉमेंट्स से भरा हुआ है. जिससे जाहिर होता है कि शाहरुख और रणवीर को लेकर फैंस कन्फ्यूज हैं.
दरअसल, पिछले महीने ही खबर आई थी कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी कैमियो कर रहे हैं. Bollywood Hungama ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका और रणवीर भी कैमियो करते दिखाई देंगे. ऐसे में अब जब मेकर्स ने नया वीडियो जारी किया है तो फैंस दोनों के बीच फर्क करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Brahmastra movie, Ranveer Singh, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 08:00 IST