मुंबई: पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं, इसी बीच राज और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की शादी के 13 साल पूरे हो गए हैं. पिछले कुछ समय से इनकी लाइफ में बड़े ही उतार-चढ़ाव आए हैं. तमाम मुश्किल हालातों के बावजूद शिल्पा हमेशा अपने पति राज के साथ खड़ी रहीं हैं. यही नहीं अपनी शादी की 13वीं सालगिरह पर शिल्पा ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर अपनी शादीशुदा लाइफ को खुशनुमा बनाने के लिए अपने पति राज कुंद्रा का आभार जताया है. शिल्पा की शादी के 13 साल पूरे होने पर नीलम कोठारी, बिपाशा बसु, संजय कपूर और बहन शमिता शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने हस्बैंड राज कुंद्रा के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राज और शिल्पा की तमाम फोटोज के कोलॉज हैं. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ’13 साल, कुकी, वाह (और नहीं गिन रही). मेरे साफ इस सफर को साझा करने और इसे इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया. तुम और मैं, हम…बस इतना ही चाहिए. हैप्पी एनिवर्सरी टू अस कुकी’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Marriage anniversary, Raj kundra, Raj Kundra Case, Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 13:43 IST