बॉलीवुड के हीमेन की लव-स्टोरी और उनका प्यार जितना चर्चाओं में रहा है, धर्मेंद्र के बेटों की शादीशुदा जिंदगी उतनी ही प्राइवेट रही है. (Sunny Deol) हों या फिर उनके छोटे भाई दोनों की ही पत्नियां कम ही मीडिया के सामने नजर आती है. लो-प्रोफोइल रहना सिर्फ सनी और बॉबी की पत्नियों ने ही नहीं, उनके बेटों ने भी पसंद किया है. सनी देओल का बड़ा बेटा करण सिंह देओल भी फैमली के इसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ा रहा है. बॉलीवुड एक्टर (Karan deol) आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में करण ने अपने एक्टर-पॉलीटीशन पापा सीन देओल और मीडिया के साथ आपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया. (फोटो साभार- विरल भयानी)