सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने साल 2012 में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था. एक्टर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके पास पीछे हटने का कोई कारण नहीं था. फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक उनका कोई नाता नहीं था, फिर भी वे अपने सपनों को पाने की कोशिश में लगे रहे.
एक्टर ने यह भी कहा कि वे लोगों के साथ इसलिए जुड़ पाए, क्योंकि उन्हें उनकी फिल्में पसंद थीं या उन्हें लगता है कि सिड उस खास रोल के लिए एकदम सही हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि उनके लिए फिल्मों में रोल पाना आसान नहीं था. दर्शकों का प्यार ही एकमात्र ऐसी चीज है जिससे एक्टर टिके रह पाते हैं, क्योंकि वे फिल्म इंडस्ट्री में नए हैं.
करियर के शुरुआती दौर के अनुभव किए बयां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ ने बातचीत के दौरान कहा कि करियर के शुरुआती दौर में फिल्म का क्या परिणाम होगा, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘आप सिर्फ अपने सीन और शॉट देने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते और जब फिल्में अच्छा नहीं करती हैं, तो मीडिया द्वारा दी गई राय दिमाग में चलती रहती है.’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कोशिश करना जारी रखा
हालांकि, ‘मरजावां’ स्टार ने यह भी कहा कि उनका जिद्दी रवैया हमेशा उनके काम आया, क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति को हराना मुश्किल है जो कोशिश करना बंद नहीं करता. काम की बात करें, तो सिद्धार्थ अगली बार ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन और ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा कई प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा
सिद्धार्थ, रश्मिका मंदाना के साथ ‘मिशन मजनू’ में भी नजर आएंगे. इसके अलावा, वे रोहित शेट्टी के वेब शो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनके अलावा विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी अहम रोल निभा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म ‘शेरशाह’ की रिलीज के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है. दर्शक अब उन्हें गंभीरता से लेने लगे हैं और उनसे एक और शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 01:33 IST