मुंबई. अक्षय कुमार हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने महेश मांजरेकर की फिल्म ‘Vedat Marathe Veer Daudle Saat’ की शूटिंग शुरू कर दी है. मराठी भाषा में बन रही यह फिल्म अक्षय की डेब्यू फिल्म होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार वीर शिवाजी की भूमिका अदा करेंगे.
फिल्म का लुक सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार के सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और गले में माला लटकाए हाथों में तलवार लिए क्षत्रपति शिवाजी महाराज बने हुए हैं. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की है.
अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘आज मराठी फिल्म Vedat Marathe Veer Daudle Saat की शूटिंग कर रहा हूं. जिसमें क्षत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाउ से आर्शीवाद से मेरा प्रयास करूंगा. आर्शीवाद बनाए रखिएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 17:10 IST