Gossips
oi-Shweta Singh
सुकेश
चंद्रशेखर
केस
में
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
जैकलीन
फर्नांडिस
का
नाम
लगातार
सुर्खियों
में
है।
बीते
बुधवार
को
200
करोड़
के
रंगदारी
केस
को
लेकर
दिल्ली
पुलिस
की
आर्थिक
अपराध
शाखा
(EOW)
ने
जैकलीन
फर्नांडिस
से
कई
घंटों
तक
पूछताछ
की
थी।
एक्ट्रेस
का
नाम
ईडी
ने
आरोपितों
में
शामिल
किया
है।
लेकिन,
रिपोर्ट
की
मानें
तो
जैकलीन
फर्नांडिस
फ्रॉड
सुकेश
चंद्रशेखर
के
साथ
शादी
के
बंधन
में
बंधना
चाह
रही
थीं।
ईडी
के
आरोप
पत्र
में
दावा
किया
गया
है
कि
जैकलीन
को
सुकेश
कई
महंगे
गिफ्ट्स
देता
था।
अवैध
रूप
से
अर्जित
धनराशि
से
दी
गई
गिफ्ट्स
को
जैकलीन
ने
स्वीकार
भी
किया
था।
एनएनआई
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक
जैकलीन
फर्नांडिस
सुकेश
से
इक
कदर
प्रभावित
थीं
कि,
उन्हें
अपने
सपनों
का
राजकुमार
मानने
लगी
थीं।
एएनआई
से
बातचीत
करते
हुए
दिल्ली
पुलिस
की
आर्थिक
अपराध
शाखा
के
विशेष
पुलिस
आयुक्त
रविंद्र
यादव
ने
कहा-
‘सुकेश
ने
एक्ट्रेस
को
काफी
प्रभावित
किया
था,
क्योंकि
सुकेश
के
पास
अवैध
रूप
से
अर्जित
काफी
संपत्ति
थी।
ईओडब्ल्यू
ने
अपनी
जांच
पड़ताल
के
दौरान
जैकलीन
फर्नांडिस
के
मैनेजर
प्रशांत
के
पास
से
करीब
8
लाख
रुपये
की
डुकाटी
बाइक
बरामद
की
गई
है,
जो
उन्हें
सुकेश
की
ओर
से
गिफ्ट
के
रूप
में
गई
थी।
रविंद्र
यादव
ने
आगे
कहा,
‘सुकेश
चंद्रशेखर
के
आपराधिक
इतिहास
को
जानने
के
बाद
भी
एक्ट्रेस
जैकलीन
फर्नांडिस
ने
उनसे
अपने
रिश्तों
को
खत्म
नहीं
किया
और
ना
ही
उनसे
संपर्क
खत्म
करने
की
कोशिश
की,
जिसकी
वजह
से
जैकलीन
फर्नांडिस
की
मुसीबतें
और
भी
बढ़
सकती
है।
वहीं,
नोरा
फतेही
को
सुकेश
को
लेकर
जैसे
ही
गड़बड़ी
की
भनक
लगी
तो
उन्होंने
खुद
को
अलग
कर
लिया।’
English summary
Jacqueline Fernandez wanted to marry Sukesh Chandrasekhar although many stars warned her.
Story first published: Sunday, September 18, 2022, 13:03 [IST]