शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हैं. लेकिन गौरी डिजाइनर के तौर पर पूरे बॉलीवुड से कनेक्ट हैं. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज का घर भी गौरी खान डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी खान की डिजाइनिंग स्किल्स से सभी वाकिफ हैं.
गौरी खान डिजाइनर होने के साथ अच्छी दोस्त भी हैं. सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह भी गौरी खान की अच्छी दोस्त हैं. गौरी खान के द्वारा दिए गए गिफ्ट का जिक्र करते हुए सीमा सजदेह ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र किया है. हाल ही में BRUT को दिए इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने अपने घर का टूर दिया है. इस दौरान 25 साल पहले गौरी खान द्वारा गिफ्ट की गई थ्रीडी पेंटिंग्स का भी जिक्र किया है.
सीमा ने बताई पेंटिग की कहानी
इंटरव्यू के दौरान सीमा सजदेह ने बताया कि गौरी और उनकी दोस्ती 25 साल पुरानी है. जब गौरी खान की बेटी सुहाना खान पैदा हुई थी तभी मेरी प्रेग्नेंसी की भी खबर मुझे मिली थी. मैं दोगुनी खुशी के साथ अस्पताल पहुंची थी. सीमा ने बताया कि करीब 25 साल से हमारी दोस्ती है. गौरी ने मेरे घर का एक हिस्सा भी डिजाइन किया है. सीमा ने बताया कि गौरी ने मुझे थ्री-डी पेंटिंग दी थी. इस पेंटिग को सीमा ने अपने घर पर लगाया हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 19:27 IST