महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने कई फिल्में आस-पास की घटनाओं से प्रेरणा लेकर बनाई हैं. कुछ सितारे भी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे हुए हैं जिनकी जिंदगी इतनी दिलचस्प रही है कि उन पर फिल्म बनाने की बात होती है. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khana) भी उन्हीं में से एक हैं. हालांकि एक बार फिर राजेश पर फिल्म बनाने की चर्चा हो रही है, लेकिन महेश भट्ट ने 35 साल पहले फिल्म ‘काश’ (Kaash) बनाई थी. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया को लीड रोल में लेकर महेश ने बड़ा दांव खेला था, डिंपल की वजह से कहानी काफी सच्ची लगी थी. 4 सितंबर 1987 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर संगीत सब कुछ इतना शानदार था कि दर्शक आज भी भूल नहीं पाए हैं. इस फिल्म की रिलीज के 35 साल बीत जाने के बाद बताते हैं इससे जुड़े कुछ किस्से.
‘काश’ फिल्म को महेश भट्ट ने खुद ही लिखा और डायरेक्टर किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मशहूर कॉमेडियन महमूद के भाई अनवर अली थे. सेमी आर्ट कैटेगरी की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. इसी फिल्म से अरशद वारसी ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म की सफलता ने महेश भट्ट को बॉलीवुड का दमदार निर्देशक बना दिया था.
जैकी श्रॉफ-डिंपल कपाड़िया की जोड़ी ने कमाल कर दिया था
‘काश’ फिल्म के बारे में कहते हैं कि महेश ने फिल्म की कहानी सुपरस्टार राजेश खन्ना के जिंदगी की कहानी पर बनाई थी. जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया ने लीड रोल प्ले किया था. जैकी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फिल्म को हिट करवाया था, हालांकि महेश अपनी इस फिल्म में लीड रोल के लिए विनोद खन्ना को लेना चाहते थे, लेकिन जैसे ही विनोद ने इस फिल्म की कहानी सुनी उन्होंने फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया था.
‘काश’ फिल्म में जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी ने शानदार काम किया था. (फोटो साभार: Movies n Memories/Twitter)
‘काश’ में किशोर कुमार ने गाया आखिरी बार
‘काश’ फिल्म के गाने ‘ओ यारा’, ‘बाद मुद्दत के हम तुम मिले, मुड़के देखा तो थे फासले’, ‘तू प्यारों से है प्यारा’ और ‘कोई नहीं ये जाने’ जैसे गाने रिलीज होते ही छा गए थे. फिल्म में संगीत राजेश रोशन ने दिया था और आवाज किशोर कुमार की थी. ‘काश’ फिल्म किशोर की आखिरी फिल्म थी. फिल्म रिलीज होने के महीने भर बाद ही किशोर का निधन हो गया था. इतना ही नहीं इस फिल्म में महमूद ने भी गाया था.
‘काश’ में मास्टर मकरंद ने मन मोह लिया था
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शानदार अदाकारी कर फिल्म को हिट करवा दिया था. वहीं डिंपल कपाड़िया ने भी कमाल का काम कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. इनके अलावा अनुपम खेर और बाल कलाकार मास्टर मकरंद ने भी सिल्वर स्क्रीन पर शानदार अदाकारी दिखा दर्शकों का दिल जीत लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dimple kapadia, Entertainment Special, Jackie Shroff, Mahesh bhatt, Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 07:30 IST