Urvashi Rautela Career: उर्वशी ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क स्थित फिल्म इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग हासिल की थी. वह भरतनाट्यम, कथक, बैले, कंटेम्परेरी बेली, हिप हॉप और ब्रॉडवे जैज़ जैसे डांस फॉर्म्स में प्रशिक्षित हैं. अगर वह एक्ट्रेस नहीं बन पातीं तो एरोनॉटिकल इंजीनियर (Aeronautical Engineer) या आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) होतीं. उन्होंने नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल भी खेला है.