Nora Fatehi Education Status: नोरा फतेही ने कनाडा के टोरंटो में स्थित वेस्टव्यू सेन्टेनियल सेकंड्री स्कूल (Westview Centennial Secondary School, Toronto) से 12वीं तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने टोरंटो की योर्क यूनिवर्सिटी (York University, Toronto) में एडमिशन लिया था, लेकिन मन नहीं लगने की वजह से पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. बचपन से ही उनकी डांस और एक्टिंग में ज्यादा रुचि थी. नोरा फतेही कॉलेज ड्रॉपआउट हैं.