‘Thank God’ first look: अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर कापी व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को इस फिल्म से अजय और सिद्धार्थ दोनों का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इंदर कुमार के निर्देशन वाली कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन और सिद्धार्थ के साथ रकुल प्रीत सिंह लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
Vikram Vedha Trailer Out: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर बहुत ही दमदार है. ऋतिक एक गैंगस्टर के किरदार में हैं और पुलिस एक पुलिस ऑफिसर बने हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सैफ को फिल्म में एक्शन के साथ-साथ अबूझ पहेलियों के सॉल्व करते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर से पता चलता है कि इसकी कहानी अच्छी-बुराई और झूठ और सच्चाई की लड़ाई है. (पढ़ें पूरी खबर)
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal R. Khan) उर्फ केआरके अक्सर सेलेब्स पर निशाना साधते दिखाई दे जाते हैं. केआरके किसी की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. यही वजह है कि उनके ट्वीट अक्सर बवाल मचाए रहते हैं और इसी एक विवादस्पद ट्वीट की वजह से वह इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं. मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते मुंबई एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया था. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 23:39 IST