Happy Birthday Pankaj Tripathi: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर करने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज 5 सितंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि आज पंकज बॉलीवुड के दिग्गज और दमदार एक्टर्स में गिने जाते हैं. हालांकि यह तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. कभी उनकी लाइफ में ऐसा वक्त भी रहा है, जब उन्हें बड़ी मुश्किल से पैसा देखने को मिलता था. चलिए आज पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन के पर जानते हैं कुछ खास और दिलचस्प बातें…
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी का नाम बॉलीवुड के सबसे मंझे कलाकारों में गिना जाता है.हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है. पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को एक से एक बढ़कर फिल्में दी हैं. हर फिल्म में उन्होनें अपनी दमदार एक्टिंग कर फिल्म को और बेहतर बनाया है. वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रावण’, ‘मसान’, ‘द ताशकंद फाइल्स’ ‘दबंग 2’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘फुकरे’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘लूडो’, ‘मिमी’, ‘गुंजन सक्सेना’ ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’, और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं,
पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्में और वेब सीरीज
फिल्मों के अलावा पंकज त्रिपाठी ने ‘पाउडर’, ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज की वजह से दर्शकों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है. आने वाले वक्त में पंकज अक्षय कुमार के संग अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2′ ,’अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के साथ ही साथ अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर 3’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस-3’ देखे जाएंगे.
किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन कभी उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त रहा है कि उन्हें बड़ी मुश्किल से वह पैसे देख पाते थे. पंकज ने खुद अपने लाइफ स्ट्रगल के बारे में सभी को बताया था, जब वह अमिताभ बच्चन के होस्ट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन तेरह में शामिल हुए थे. उन्होंने शो में अमिताभ बच्चन के सामने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए कहा था, ‘मैं साल 2004 में मुंबई आया था और 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम किया था. कोई नहीं जानता था कि मैं आठ सालों तक क्या कर रहा था. जब लोग मुझसे पूछते हैं, ‘आपके संघर्ष के दिन कैसे थे’, तब मुझे एहसास होता है कि ‘ओह, वे मेरे स्ट्रगल के दिन थे?’
पंकज को संघर्ष के दिनों में पत्नी का मिला साथ
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा था, ‘उस समय, मुझे नहीं पता था कि यह एक कठिन दौर था. मुझे कठिनाई का एहसास नहीं था, क्योंकि मेरी पत्नी बच्चों को पढ़ाती थी, हमारी जरूरतें सीमित थीं, हम एक छोटे से घर में रहते थे और वे कमाती थीं, इसलिए मैं आसानी से रहता था. पत्नी की वजह से, मुझे अपने संघर्ष के दिनों में, अंधेरी स्टेशन पर सोना नहीं पड़ा.’
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी की पत्नी का नाम मृदुला है, जिनसे वह बेहद प्यार करते हैं. वह आए दिन, सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पंकज त्रिपाठी बिहार के बेलसंड में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज आज करोड़ों के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ की है. पंकज के पास मुंबई में भी एक आशियाना है, जो समुद्र के ठीक सामने है. इसके अलावा भी एक्टर पंकज त्रिपाठी के पास देश के विभिन्न हिस्सों में संपत्तियां हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 06:00 IST