नई दिल्ली: खुद को एक्टर और क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya)’ के ट्रेलर का रिव्यू किया है. उन्होंने ‘भेड़िया’ की तुलना राहुल रॉय (Rahul Roy) फिल्म जुनून (Junoon) से करते हुए इसे डिजास्टर फिल्म करार दिया है.
बता दें कि आज ‘भेड़िया (Bhediya)’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन भेड़िया बनकर सबके होश उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि ट्रेलर में कुछ ऐसे भी मजेदार पल हैं, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. हालांकि वरुण धवन भेडिया लुक देख और जरूर सहम जाएंगे. वहीं कृति सेनॉन इस फिल्म में डॉक्टर अनिका के किरदार में शानदार दिखाई दे रही हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. लेकिन कमाल आर खान को फिल्म का ट्रेलर सबसे बकवास लगा है.
Kamaal R Khan Twitter Printshot
केआरके ट्रेलर को बताया डिजास्टर
केआरके ने ट्विटर पर वरुण धवन को टैग करते हुए लिखा, ”भेड़िये ने वरुण को काट लिया तो अब वरुण रात में लोगों को खाने के लिए भेड़िया बन जाते हैं. क्यों भेड़िया भूत था क्या?. 30 साल पहले राहुल रॉय की फिल्म जून #जुनून रिलीज हुई थी जो एक डिजास्टर थी. राहुल नाइट में टाइगर बन जाता था. यानी 30 साल बाद राहुल की जगह वरुण ने ली है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kamal R Khan, Kriti Sanon, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 15:02 IST