मुंबईः बॉलीवुड की फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने टॉक शो की जानकारी दी है, जिसने हर तरफ हलचल मचा दी है. मलाइका का यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, जिसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. मलाइका के शो को लेकर उनके फैन काफी एक्साइटेड हैं. अपने इस शो को लेकर अभिनेत्री खासी चर्चा में हैं, क्योंकि इसमें वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा करती दिखेंगी.
मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले ही अपने टॉक शो का ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो का टीजर जारी करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी. अब शो का प्रोमो भी आ गया है, जिसमें मलाइका फराह खान और करीना कपूर खान के साथ दिखाई दे रही हैं. यहां, वह फराह से अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए इमोशनल होती भी दिखाई देती हैं.
वह फराह से बात करते हुए कहती हैं- ‘दुनिया बकवास बातें करना जानती है.’ इसके बाद करीना आती हैं और कहती हैं- ‘वो फनी है, खूबसूरत है. मलाइका एक रॉक सॉलिड है.’ फिर मलाइका अपने हाथों में माइक पकड़े नजर आईं और बोलीं- ‘मैंने मूव ऑन कर लिया, मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया. आप सब कब मूव ऑन करेंगे.’ मलाइका का अंदाज देख वहां बैठे सभी लोग हूटिंग करने लगते हैं. इसके बाद वह रोते हुए फराह से कहती हैं- ‘मैंने अपनी लाइफ में जो भी फैसले लिए, सब सही थे.’ जवाब में फराह कहती हैं- ‘तुम रोते हुए भी बेहद खूबसूरत लगती हो.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Farah khan, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 09:51 IST