Movies Releasing in October: अक्टूबर आ गया है और ये बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इसी महीने पड़ने वाले हैं दशहरा और दिवाली जैसे शुभ त्योहार. क्योंकि, यह फेस्टिव सीजन है मनोरंजन जगत भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह तैयार है. कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं. फेस्टिव सीजन के चलते कई छुट्टियां हैं, जिनका फायदा उठाने की पूरी तैयारी हो गई है. इनमें ‘गॉडफादर’ (God Father) और ‘द घोस्ट’ (The Ghost) जैसी फिल्में भी शामिल हैं. इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में हैं, आइये बताते हैं. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)