भारतीय सिनेमा जगत को कई शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) एक बार फिर इंडस्ट्री को एक जबरदस्त फिल्म देने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट 1’ (Ponniyin Selvan Part I) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णनन, जयम रवि, चियान विक्रम और कार्थी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तमिल फिल्म का बजट कुल 500 करोड़ रुपये है. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में फिल्म की टीम भी इसके प्रमोशन में जुट गई है. (फोटो साभारः Viral Bhayani)