मुंबई: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एडिटर भी हैं. अपनी शानदार फिल्मों की वजह से 3 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड् और 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. हिंदी सिनेमा के प्रॉमिनेंट फिल्मेकर ने अब तक 5 फिल्में बनाई और पांचों की पांचों सुपरहिट रही हैं. ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ किसी भी फिल्म पर नजर डाल लीजिए, सब एक से बढ़कर एक कमाल की हैं. 20 नवंबर 1962 में नागपुर के सिंधी परिवार में पैदा हुए राजकुमारी हिरानी ने जीवन के 60 बसंत देख लिए हैं. तो चलिए इनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
राजकुमार हिरानी को लोग राजू हिरानी के नाम से बुलाते हैं. राजू के पिताजी सुरेश हिरानी नागपुर में टाइपिंग संस्थान चलाते थे. भारत के बंटवारे के समय सुरेश का परिवार जब हिंदुस्तान आया तो उस समय वह मात्र 14 साल के थे. पिता सुरेश अपने बेटे राजू को पढ़ा लिखा तक इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन अच्छे नंबर नहीं मिलने से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे. राजू भले ही टाइपिंग इंस्टीच्यूट में काम करते लेकिन एक्टर बनने का ख्वाब देखा करते थे. लिहाजा थियेटर करने लगे, नाटक लिखने और एक्टिंग करने के बाद जब करियर बनाने की बात आई तो सोच लिया कि फिल्मों में ही काम करेंगे. इसके लिए पिता ने ट्रेनिंग लेने की सलाह दी तो फिल्म इंस्टीच्यूट में डायरेक्शन के कोर्स में नहीं बल्कि एडिटिंग में एडमिशन मिल गया. फिर धीरे-धीरे छोटे-मोटे काम करते फिल्में बनाने लगे और कमाई में कई एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया.
राजकुमार हिरानी अपने पिता सुरेश हिरानी के साथ. (फोटो साभार: Rajkumar Hirani/Twitter)
राजकुमार हिरानी सफल फिल्ममेकर
फिल्मों में पैसा भले ही प्रोड्यूसर लगाते हैं लेकिन एक डायरेक्टर का विजन ही होता है जो किसी भी फिल्म को हिट बनाता है. फिल्म की कहानी और कास्ट से लेकर शूटिंग, एडिटिंग के बाद जब फाइनल प्रोड्क्ट सामने आता है तो उसे देखकर किसी डायरेक्टर की सफलता या उसकी काबिलियत का अंदाजा होता है. ऐसे ही काबिल फिल्ममेकर हैं राजकुमार हिरानी. जो फिल्में तो शानदार बनाते हैं साथ ही कमाई भी खूब करते हैं.
आर माधवन के साथ राजकुमार हिरानी. (फोटो साभार: Rajkumar Hirani/Twitter)
राजकुमार हिरानी की सारी फिल्में हैं हिट
बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा फिल्मकार होगा जिसे सौ फीसदी सफलता हासिल होगी, लेकिन राजकुमार हिरानी ऐसे ही फिल्ममेकर हैं जिनकी बनाई आज तक की सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. राजकुमार जितने शानदार फिल्ममेकर हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. फिल्मों और जनता के मूड को भांपने की उनकी समझ ही है जो गजब की फिल्में बना डालते हैं. राजकुमार अकेले ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अभी तक फ्लॉप फिल्म का दर्द नहीं झेला है.
1300 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं राजकुमार
राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों को अलग अंदाज में पेश करते हैं और सुपरहिट करवा देते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू की नेटवर्थ जानकार आपको हैरानी होगी. मात्र 5 फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी की कुल संपत्ति करीब 13 सौ करोड़ रुपए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birthday special, Bollywood Birthday, Rajkumar Hirani
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 06:24 IST