‘सुरभि’, ‘सर्कस’, ‘अंताक्षरी’ से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिभंग’ में रेणुका शहाणे ने साबित किया है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं. महिलाओं की जिंदगी को लेकर खास नजरिया रखने वाली रेणुका सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि, एक अच्छी जीवनसाथी और मां भी हैं. (फोटो साभार: renukash710/Instagram)