एसएस राजामौली की मच अवेटेड पीरियड एक्शन फिल्म ‘राइज रोअर रिवोल्ट’ यानी ‘आरआरआर’ (RRR Movie Release Date) की रिलीज डेट में फिर से बदल किया गया है. मेकर्स ने थोड़ी देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फिल्म की नई डेट का ऐलान किया है. खास बात यह है कि मेकर्स ने ‘आरआरआर’ की दो रिलीज डेट बताई हैं. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होगी लेकिन देश में कोरोना कि स्थिति बरकरार रहेगी तो यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मेकर्स ने ‘आरआरआर’ मूवी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया,”अगर देश में महामारी से देश उबरता है और सभी सिनेमाघर परी क्षमता के साथ खुलते हैं, तो हम फिल्म को 18 मार्च 2022 को रिलीज करने के लिए तैयार हैं. अन्यथा आरआरआर मूवी 28 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी.” इससे पहले फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार थी.
आरआरआर मूवी के मेकर्स ने जारी की रिलीज की नई डेट. (फोटो साभारः Twitter @RRRMovie)
SS राजामौली बोलः सिचुएशन्स हमारे कंट्रोल में नहीं
कोविड के बढ़त मामलों को देखते हुए ‘RRR’ की टीम को इसे स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. हाल ही में ‘RRR’ की टीम ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘हमारे कई प्रयासों के बावजूद कुछ परिस्थितियां हमारे कंट्रोल में नहीं हो सकीं. जैसा कि आप जानते हैं कई राज्य अपने थिएटर्स बंद कर रहे हैं हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है. हमारा आपसे वादा है कि हम सही समय पर भारतीय सिनेमा (Indian Cinema’s Glory) की ग्लोरी को वापस लाएंगे. हम आएंगे.’
पोस्टपोन से फैंस नाराज
फिल्म मेकर्स के इस ऐलान के बाद एनटीआर (Jr NTR), रामचरण, राजामौली (Ram charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस बहुत दुखी है. सभी सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टपोन वाले पोस्ट पर Sad Emogi भेज रहे हैं. फिल्म के रिलीज न होने से मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्होंने इसके प्रमोशन में भी खूब पैसा लगाया है.
मेकर्स को लगा बड़ा झटका
400 करोड़ रुपए के बजट की फिल्म के अकेले प्रमोशन में ही 16 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इससे उन्हें आर्थिक तौर पर भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं इसके पोस्टपोन से दर्शक भी हैरान हैं क्योंकि US में बड़े पैमाने पर लोगों ने इसकी एडवांस बुकिंग भी की थी. हर कोई RRR का प्लान बना रहा था और इसी बीच कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ram Charan, RRR Movie