मुंबई. मंगलवार को रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मुख्य भूमिका में हैं. त्योहारी सीजन में रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिल्मों की स्क्रीनिंग यूं तो सेलिब्रिटी और फिल्म क्रिटिक्स के साथ रखी जाती है लेकिन सिद्धार्थ-रकुल ने एनजीओं के बच्चों के साथ एंजॉय किया. इस मौके पर बच्चों के साथ दोनों एक्टर्स ने मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉंस मिल रहा है. दर्शक इसे परफेक्ट फैमिली फिल्म बता रहे हैं. दर्शकों को सिद्धार्थ और रकुल की जोड़ी, एक्टिंग सब पसंद आ रही हैं. सिद्धार्थ-रकुल भी अपनी फिल्म को हिट करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
NGO के बच्चों के लिए रखी गई थी ‘थैंक गॉड’ की स्क्रीनिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह ने ‘थैंक गॉड’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एनजीओ के बच्चों के लिए रखी थी. इस दौरान दोनों स्टार्स बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. सिद्धार्थ और रकुल का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे भी फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो-
फैमिली फिल्म है ‘थैंक गॉड’
बता दें कि ‘थैंक गॉड’ फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं. अजय के डायलॉग्स और किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. फिल्म की खास बात ये है कि कई ऐसे छोटे-छोटे सीन हैं जिसे आप अपनी निजी जिंदगी से कनेक्ट कर पाएंगे. फैमिली वैल्यूज, अच्छा काम करने की सीख देती ये फिल्म हंसाती भी है तो रुलाती है. फिलहाल फिल्म दर्शकों के पाले में है देखना है कारोबार के लिहाज से कितनी सफल हो पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rakul preet singh, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 11:31 IST