मुंबई: फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पाकिस्तान फिल्म 13 अक्टबूर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने ग्लोबली करीब 220 करोड़ की कमाई कर ली है. शानदार कलेक्शन के साथ ये फिल्म पाकिस्तान ही नहीं बल्कि गल्फ,अमेरिका और यूरोप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इस फिल्म की कहानी लोकल हीरो जिसका नाम मौला जट्ट पर आधारित है. इसी नाम से पाकिस्तान में पहले फिल्म बनाई गई थी. फिल्म की स्टोरी शुरू होती है ममदल नामक एक शहर से जहां मौला जट्ट की फैमिली रहती है, जो पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है. फिल्म को मिल रही अपार सफलता से फिल्ममेकर बिलाल लशरी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि ‘दुनिया भर के दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिले प्यार से अभिभूत हूं. हमें बहुत फख्र हो रहा है कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने पाकिस्तान में बनी फिल्म को ग्लोबल मैप पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि ये दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत रहा है’.
इंडिया में भी रिलीज हो सकती है फिल्म
बताया जा रहा है कि ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज हो सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 23 दिसंबर को भारत में रिलीज की जा सकती है. हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बाद साल 2019 के बाद पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले फवाद खान और माहिरा खान ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. ये भारत में भी बहुत पॉपुलर हैं. इनका मशहूर सीरियल ‘हमसफर’ यहां भी हिट हुआ था.
बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म है. इसे बनाने में कुल 100 करोड़ पाकिस्तानी रुपए खर्च हुए हैं. हालांकि अभी तक ये फिल्म अपने बजट का दोगुनी कमाई कर चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahira Khan, Pakistani Actress
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 12:35 IST