Gossips
oi-Shweta Singh
विद्या
बालन
ने
हाल
ही
में
अनु
मेनन
की
फिल्म
‘नीयत’
की
शूटिंग
शुरू
की
है।
एक
पुराने
इंटरव्यू
में
विद्या
बालन
ने
उस
समय
को
याद
किया
था
जब
जब
उनकी
फिल्में
एक
के
बाद
एक
लगातार
फ्लॉप
हो
रही
थी।
विद्या
बालन
ने
बताया
था
कि
एक
बार
उन्हें
महेश
भट्ट
ने
फोन
किया
था
और
वो
फफक
कर
रो
पड़ी
थीं।
फिल्मफेयर
को
दिए
इंटरव्यू
में
विद्या
बालन
ने
कहा
था-
‘हमारी
अधुरी
कहानी
से
पहले,
घनचक्कर,
शादी
के
साइड
इफेक्ट्स,
बॉबी
जासूस
भी
फ्लॉप
हुए
थे।
महेश
साहब
ने
एक
दिन
रविवार
को
फोन
किया
और
कहा-
विद्या
मुझे
माफ
कर
दो,
हमारी
अधुरी
कहानी
नहीं
चली।’
फोन
रखने
के
बाद
में
फफक
कर
रो
पड़ी।’
विद्या
बालन
ने
आगे
कहा-
सिद्धार्थ
(विद्या
बालन
के
पति)
मुझे
चेंबूर
स्थित
साई
बाबा
के
मंदिर
लेकर
गए।
उस
दिन
बहुत
अधिक
बारिश
हो
रही
थी।
मैं
सोच
रही
थी
कि
मैं
क्या
गलत
कर
रही
हूं
और
पहले
मैंने
क्या
सही
किया
है।
फिर
मैंने
सोचा-
कोई
बात
नहीं,
हमें
इस
सफर
को
एन्जॉय
करना
चाहिए।
अगर
शादी
टूट
जाती
है
तो
इसका
ये
अर्थ
तो
नहीं
होता
कि
कपल
ने
कभी
खुशनुमा
पल
साथ
नहीं
बिताया।’
आपको
बता
दें
कि
विद्या
बालन
पिछली
बार
मर्डर
मिस्ट्री
फिल्म
‘जलसा’
में
नजर
आई
थी।
इस
फिल्म
में
विद्या
बालन
और
शिफाली
शाह
ने
अहम
भूमिका
निभाई।
फिल्म
प्राइम
वीडियो
पर
रिलीज
की
गई
थी।
विद्या
बालन
के
वर्क
फ्रंट
की
बात
करें
तो
वो
नीयत
में
नजर
आएंगी।
इसके
अलावा
एक
और
फिल्म
में
वो
काम
कर
रही
हैं
जिस
प्रोजेक्ट
का
फिलहाल
नाम
नहीं
रखा
गया
है।
English summary
when mahesh bhatt call vidya balan and she started crying uncontrollably know the reason behind it.
Story first published: Tuesday, September 13, 2022, 13:18 [IST]