मुंबई: Bhiku Mhatre: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने हर किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप लेकिन उनके किरदार और उनकी एक्टिंग को हमेशा सराहा जाता है. अब उन्होंने अपने जितने भी किरदार निभाए हैं. सब में जान फूंक दी है. अपने हर किरदार से उन्होंने वाहवाही लूटी है. उनका ऐसा ही एक किरदार था ‘सत्या’ के भीकू म्हात्रे का जो दर्शकों के दिलों पर आज भी राज करता है.
रामगोपाल वर्मा की ‘सत्या’ में मनोज बाजपेयी जब भीकू म्हात्रे के किरदार में नजर आए तो उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. उनका निभाया वो किरदार शायद ही कोई और निभा पाए. या कहिए उनके इस किरदार को शायद ही कोई भुला पाए. अब मनोज वाजपेयी ने हाल ही में फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वह उन्हें एक सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं कि सत्या का भीकू म्हात्रे फिर से लौट रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 20:37 IST