हाइलाइट्स
जया बच्चन को फिर आया फोटोग्राफर्स पर गुस्सा.
ट्रोलर्स ने कहा ‘एरोगेंट लेडी’ की मत खींचो फोटोज.
मुम्बई. जया बच्चन शायद फिल्मों और राजनीतिक करियर से ज्यादा गुस्से को लेकर चर्चे में रहती हैं. आए दिन उनके ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जब वे गुस्सा करती नजर आती हैं. खासकर पैपराजी तो अक्सर उनके गुस्से का शिकार बन जाती है. एक बार फिर जया ने पैपराजी पर अपन गुस्सा जाहिर किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी से पूछ रही हैं ‘आप कौन हैं?’. उनके इस बर्ताव के बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. ट्रोलर्स के अनुसार, जया को इतना भाव देना ही नहीं चाहिए.
जया बच्चन का यह वीडियो एक फैशन वीक इवेंट से जुड़ा है. फैशन वीक में अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ वे शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी उनके फोटोज खींच रहे थे और कुछ उनके वीडियो बना रहे थे. जब फोटो लेने के चक्कर में एक फोटोग्राफर लड़खड़ाया तो जया बोल पड़ीं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना गिरोगे.’ इसके बाद जया ने पैपराजी से पूछा, ‘आप लोग कौन हो? मीडिया से हो?’ इस पर जब पैपराजी ने अपनी मीडिया टीम का नाम बताया तो उन्हें समझ नहीं आया और पूछा, ‘ये कौनसा अखबार है.’
#JayaBachchan at Lakme fashion week in Mumbai 💃🔥😁 @viralbhayani77 pic.twitter.com/MPfjbWv2E8
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) October 16, 2022
नव्या ने किया शांत
जया के गुस्से को देखकर लग रहा था कि वे आगे भी कुछ कहना चाहती हैं. लेकिन उनके साथ चल रही उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने उन्हें शांत किया. नव्या की बात मानकर वे बिना कुछ बोले आगे चली गईं. जया का हमेशा की तरह गुस्से वाला व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
(फोटो साभार: twitter@viralbhayani77)
ट्रोलर्स ने जमकर ली क्लास
जया के इस गुस्से वाले वीडियो को देखकर ट्रोलर्स ने उन्हें एरोगेट कहना शुरू कर दिया है. ट्रोलर्स का कहना है कि पैपराजी इन मैडम को इतना भाव क्यों देती है. एक यूजर ने पैपराजी के लिए लिखा, ‘क्या आप लोगों का कोई आत्मसम्मान नहीं है? इस एरोगेंट लेडी के पीछे आप लोग क्यों भागते हो? आप लोगों को शर्म आनी चाहिए.’
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस लेडी को बैन कर देना चाहिए, इन्हें मीडिया की जरूरत नहीं है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaya bachchan, Navya Naveli nanda
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 11:18 IST